कोरोना योद्धा: गरीबों मजलूमों के संकट के समय मदद करने से बड़ा कोई धर्म व पूण्य काम नहीं : डाक्टर गीता शुक्ला

कोरोना योद्धा: गरीबों मजलूमों के संकट के समय मदद करने से बड़ा कोई धर्म व पूण्य काम नहीं : डाक्टर गीता शुक्ला


◆ वैश्विक महामारी में जिस सेवा भाव से अपने समाचार के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहें हैं और गरीबों की समस्या की तरफ सरकार का ध्यान आकृष्ट करा रहें हैं, इसलिए  पत्रकार असली कोराना के योद्धा हैं ◆ 

चकिया/ चन्दौली: दिन दुखियों के लिए हर समय दौड़ पड़ने वाली समाज सेविका चकिया के लोगों के लिए मदर टरेसा की तरह हैं.                       आज भी जब चौतरफा वैश्विक महामारी में गरीबों मजलूमों के समक्ष संकट आ गया हैं, तो बिना अपने सेवा भाव का प्रचार किए लगातार उनके खाने की समस्या को हल करने में लगीं हैं. रोजाना अपनी गाड़ी में खाने की समान लेकर गरीबों मजलूमों के बीच पहुँच जा रहीं हैं और धिरे से खाने के लिए चावल, दाल, आलू, तेल मसाला, चीनी उनको देकर वहाँ से निकल कर दूसरी बस्ती में चल दे रहीं हैं. यह उनकी रोजमर्रे की बातें है.                        उनके साथ प्रवासी मजदूरों, गरीबों मजलूमों के लिए हर समय और वैश्विक महामारी में लॉकडाउन के नियम को पालन करते हुए सरकार को इनके सवालों पर ध्यान आकृष्ट लगातार कराने वाली माकपा के जिला मंत्री राम अचल यादव, स्वराज अभियान के नेता व मजदूर किसान मंच के प्रभारी अजय राय, किसान नेता लालचंद यादव और अपने सहयोगी राजन व सरोज कुमार को लेकर गरीबों मजलूमों के बीच पहुँच रहीं हैं.
आज अपने बुद्ध नगर आवास पर महिला कल्याण समिति के बैनर तले कोराना योद्धा पत्रकारों व चकिया के वैश्विक महामारी के सयम हर समय गरीबों मजलूमों के बीच काम करने वालो को अंगवस्त्र व पुष्पहार गले डालकर सम्मानित किया.
कोरोना योद्धा पत्रकारों को सम्मानित करते हुए                  कहा कि हर समय समाज के लिए हर संकट में खड़े रहतें है और जब वैश्विक महामारी से हर कोई डरा हैं, तब भी आप समाज के लिए जागरूकता व सरकार का ध्यान अपनी लेखनी से कर रहे हैं .आज तो सब अपने लिए जिते हैं जो समाज व देश के जिए उससे बड़ा कोई नहीं होता हैं. आज जब सब कोई परेशान है.               वैश्विक महामारी ने हर रिश्ते और समाजिक ताने बाने को तार-तार कर दिया हैं. गरीबों मजलूमों के समक्ष भूखमरी का संकट हैं तो उनके लिए थोड़ा भी मदद करना बड़ा धर्म हैं.                           उन्होंने अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार शीतला प्रसाद राय, दैनिक जागरण के प्रेमशंकर तिवारी,अशोक द्विवेदी, हिन्दुस्तान के आशुतोष मिश्रा, राष्ट्रीय सहारा के गौरव श्रीवास्तव, जन संदेश के वैभव मिश्रा,दैनिक आज के मोहन पाण्डेय, अमर उजाला कम्पैक्ट के पत्रकार व सभासद प्रतिनिधि विजय विश्वकर्मा, ज्ञान शिखा के धरमेन्द्र जायसवाल, चन्दौली खबर के मुरली श्याम, स्टेट मिडिया के नसरूला, टॉक  टूडे के विक्की, मोनू ठाकुर, फिरोज खान और माकपा जिले सचिव राम अचल यादव, स्वराज अभियान के अजय राय, किसान नेता लालचंद यादव, पूर्व सभासद गुरूदेव चौहान राजन केशरी, सरोज कुमार, ग्लौरी शुक्ला शामिल रहें.