पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा ने हादसों में मृत मजदूरों के प्रति सामूहिक श्रद्धांजलि का किया आयोजन, कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह शोक संतप्त परिवारों के प्रति व्यक्त की अपनी संवेदना
5/25/2020 12:12:00 pm
लखनऊ/वाराणासी/ चन्दौली/सोनभद्र/ कैमूर (पूर्वांचल ब्यूरो रिपोर्ट) : सोमवार को पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं व अन्य हादसों में मारे गए मजदूरों के प्रति सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक व्यक्त किया तथा जगह-जगह आयोजित शोक सभा मे उनके शोक संतप्त परिवारों के प्रति भी संवेदना जताई गई. साथ ही कोरोना संकमण की वजह से मृत लोगों के प्रति भी शोक जाहिर किया. पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के संरक्षक चंद्रभूषण मिश्र कौशिक ने चन्दौली में दो मिनट मौन व्रत रखकर शोक व्यक्त किया. वहीं लखनऊ में पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरवंश पूर्वांचली ने मजदूरों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. कहा- देश की आजादी के बाद मजदूरों को कितना रोजगार, सुरक्षा, सम्मान उनकी खुशहाली के इंतजाम किए गए हैं, इनकी बेसमय मौतों ने हुक्मरानों के सामने सवाल खड़ा कर दिया है. ये मौतें सरकारों की संवेदनहींनता ही साबित करती है. पूर्वाचल राज्य जनमोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव संगठन एडवोकेट पवन कुमार सिंह ने दो मिनट मौन व्रत रहते हुए मरें मजदूरों के प्रति शोक व्यक्त किया. उन्होंने उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. वहीं वाराणासी में जनमोर्चा की राष्ट्रीय महिला आंदोलन प्रभारी सीमा सिंह ने मृत मजदूरों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सरकारों को मजदूरों की सुरक्षा और सम्मान की गारंटी करनी पड़ेगी, तभी देश आगे बढ़ सकता है. दूसरी तरफ सोनभद्र में पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री प्रकाश चौबे ने अपने आवास पर मजदूरों प्रति मजदूरों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. कहा- बगैर अगर मजदूरों को आगे बढ़ाएं देश का विकास संभव नहीं है.वहीं बिहार के कैमूर जिला अध्यक्ष संजय मल्होत्रा ने दो मिनट मौन रह कर जान गवाने वाले मजदूरों के प्रति शोक व्यक्त किया.
Tags