By- Purvanchal News Print चंदौली: मुगलसराय में दूध मंडी के लिए दूधिया मारे मारे फिर रहे हैं। लॉक डाउन में दूधियों को लाठी तक खाना पड़ रहा है. लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा उनको अभी तक दूध मंडी की अस्थाई व्यवस्था नहीं की गई. इसको लेकर शुक्रवार को खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव ने सीओ सदर कुंवर प्रताप सिंह से मिलकर स्थाई दूध मंडी की मांग की.
मुगलसराय में दूध मंडी के लिए अब आवाज उठनी शुरू हो गई है. लॉक डाउन में दूधिया पुलिसिया उत्पीड़न से उब चुके हैं.इसके लिए गुरुवार को सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव व खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव एसपी हेमंत कुटियाल से मिलकर इनकी स्थाई व्यवस्था कराने की मांग की थी. जिसकी जिम्मेदारी सीओ सदर को सौंपी. शुक्रवार को संतोष यादव ने एक बार फिर सीओ सदर से मिलकर स्थाई दूध मंडी बनाने की मांग की. आश्वासन दिया कि जल्द ही इस पर पहल कर जमीन से चिन्हित कर दूध मंडी का कार्य शुरू कराया जाएगा. इस मौके पर छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप यादव, सभासद अशोक यादव आदि मौजूद रहे.