प्रयागराज: आज से डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में न्यायिक प्रक्रिया सशर्त शुरू

प्रयागराज: आज से डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में न्यायिक प्रक्रिया सशर्त शुरू


Purvanchal News Print , प्रयागराज: हाईकोर्ट इलाहाबाद के आदेश पर शुक्रवार से डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में न्यायिक कार्य शुरू हो गया है. लेकिन किसी भी व्यक्ति का न्यायालय में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. जनपद न्यायाधीश द्वारा जिला न्यायालय को न्यायिक कार्य के लिए खोले जाने के  इसके लिए नियम बनाए गए हैं. इसका पालन अधिवक्ताओं और वादकारियों के साथ पब्लिक को भी करना होगा.
अधिवक्ताओं द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत किए गए मामले की सुनवाई के लिए जनपद न्यायालय इलाहाबाद द्वारा ई-मेल आईडी कोविड-19 से संबंधित यह  courtALLAHABAD@gmail.com बनाई गई है.
किसी भी मामले में इस पर जमानत प्रार्थना पत्र अग्रिम जमानत पत्र स्वीकार किया जाएगा. इन सभी प्रार्थना पत्रों पर अधिवक्ता, वादकारी के विवरण मोबाइल नंबर सहित अंकित होगा ताकि कोई त्रुटि होने पर उन्हें सूचित किया जा सके. अधिवक्ताओं व वादकारियों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 0532-2641350 जारी किया गया है.
इस पर न्यायालय कार्य अवधि तक विशेष समस्या के लिए संपर्क कर सकते हैं. लेकिन इस नंबर पर किसी वाद की तिथि अथवा वस्तु स्थिति की जानकारी नहीं प्राप्त की जा सकती है. जिन अधिवक्ताओं के केस विशेष तिथि पर सूचिबद्ध होंगे, उन्हीं को कोर्ट में प्रवेश के लिए अनुमति दिया जाएगा, जो कि विशिष्ट न्यायालय कक्ष होगा.यह वर्चुअल कोर्ट रूम न्यायालय परिसर में वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष के बराबर में स्थित है. इसी कक्ष से अधिवक्ता, अभियोजन पक्ष व बचाव पक्ष अपनी बहस अथवा अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे. हाईकोर्ट के आदेशानुसार वादकारी व उनके प्रतिनिधि का न्यायालय के प्रवेश स्थल व न्यायालय परिसर में प्रवेश पूरी तरह से वर्जित कर दिया गया है.यहां प्रवेश करने वाले सभी अधिवक्ता और कर्मचारियों को इन दिशा निर्देशों का पालन करना होगा नहीं तो उनके ऊपर कार्रवाई की जा सकती है.