Image Source: Google ◆ हर वर्ष एक करोड़ तंबाकू के सेवन से गंवा देते हैं अपनी जान: पवन कुमार सिंह एडवोकेट ◆ प्रदेश अध्यक्ष विमलेश कुमार त्रिपाठी ने कहा,15 और 24 वर्ष की आयु के 17% युवा करते हैं धूम्रपान सोनभद्र: रविवार को पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा ने प्रदेश अध्यक्ष विमलेश कुमार त्रिपाठी के आवास पर रविवार को "विश्व तंबाकू निषेध दिवस" मनाया गया. इस अवसर पर जनमोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव संगठन पवन कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा कि आमजन को तंबाकू के दुष्प्रभावों से बचाव के लिए एक अभिनव पहल’ "एक को रोको, दो को टोको " जन जागरुकता अभियान चलाया जाएगा तथा तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों से बचाने हेतु जागरुक किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकडों के अनुसार दुनिया भर में धूम्रपान करने वालों का 12 प्रतिशत भारत में है. देश में हर वर्ष एक करोड लोग तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों की चपेट में आकर अपनी जान गंवा देते हैं. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विमलेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार 15 और 24 वर्ष की आयु के लगभग 17% युवा धूम्रपान करते हैं.
जनमोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता काकू सिंह ने कहा कि तंबाकू के सेवन से बचाने के लिए जागरुक लोगों से शपथ दिलवाई जाएगी कि ताकि वे स्वयं तम्बाकू का सेवन करने वालों को इससे होने वाली बीमारियों एवं दुष्प्रभावों से अवगत करवाएंगे और उनकी बुरी आदत छुड़वाने की हरसम्भव कोशिश करेंगे. इस अवसर पवन कुमार द्विवेदी एडवोकेट,अशोक कुमार कनौजिया, फूल सिंह, नवीन कुमार पांडे एडवोकेट,श्याम दास विश्वकर्मा, नेतराज पटेल, प्रदीप चौहान, दीप नारायण पटेल, संतोष चतुर्वेदी, ललित चौबे आदि ने तंबाकू निषेध के लिए शपथ ली.