Image Source: Google गाज़ीपुर/बलिया: पूर्वांचल में गंगा दशहरा पर गंगा में डूबने की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है. जहां एक ओर बलिया में घटना घटी वहीं दूसरी गाजीपुर शहर के छोटा महादेवा गंगा घाट पर स्नान करते समय दो सगे तथा एक चचेरे भाई की डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तटवर्ती मल्लाह की मदद से शवों को बरामद कर लिया. नदी से एक-एक कर तीनों का शव बरामद होते ही तट पर मातम छा गया. घटना से पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई. पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया है. गंगा दशहरा के दिन सोमवार की सुबह स्नानार्थियों की भीड़ नदी तट जुटी हुई थी. लोग गंगा स्नान कर पूजा पाठ में लगे थे. इसी बीच शहर कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर दो मोहनपुरवा मोहल्ला निवासी सुरेंद्र कश्यप के पुत्र शिवम (13) सौरभ (15) तथा सुरेंद्र के भाई अंजनी कश्यप के पुत्र चुन्ना (18) कुछ अन्य लड़कों के साथ गंगा में स्नान करने आए थे.
नहाते समय शिवम अचानक डूबने लगा. यह देख उसे बचाने में सौरभ और चुन्ना भी आगे बढ़े, लेकिन गंगा की लहरों में समा गए. घटना की सूचना मिलने के बाद शहर कोतवाली पुलिस एवं तटवर्ती मल्लाहों ने तत्काल नदी में जाल डालकर एक-एक कर तीनों की शव बरामद कर लिए. दो सगे तथा एक चचेरे भाई की मौत से गंगा घाट पर रुदन-क्रंदन शुरू हो गया. घटना के बाद नगर समेत पूरे मोहल्ले में मातम छाया हुआ है. जबकि बलिया में गंगा दशहरा पर नहाने गए 3 डूबे गए हैं, पुलिस गोताखोरों से शव को बाहर निकलने में जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक फेफना थाना क्षेत्र के हैबतपुर गंगा घाट पर सोमवार सुबह 6:00 बजे दो किशोर डूब गए. उधर, हल्दी थाना क्षेत्र के पचरुखिया घाट पर दादी के साथ नहाते समय सात साल का बच्चा डूब गया. इनके डूबने की सूचना पर दोनों थाना क्षेत्रों की पुलिस घाट पर पहुंच चुकी है और उनकी तलाश की जा रही है.
तीनों गंगा में डूबे लोगों में से अभी किसी का पता नही चल सका है. फेफना थाना क्षेत्र के माल्देपुर संगम घाट पर सोमवार की सुबह गंगा दशहरा के मौके पर गंगा स्नान के दौरान अंकुश (14) पुत्र त्रिलोकी गोंड़ व गोलू (15) पुत्र विजेंद्र राजभर निवासी निधरिया डूब गए. सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश में जुटी है. इसकी खबर सुन दोनों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
उधर, गंगा नदी के पचरूखियां घाट पर दादी के साथ नहाते समय सात वर्षीय प्रिंस पटेल पुत्र जितेंद्र पटेल डूब गया. सूचना मिलते ही हल्दी थानाध्यक्ष सत्येन्द्र राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये. बालक की तलाश जारी है. पचरूखियां निवासी बालक गंगा दशहरा पर अपनी दादी के साथ स्नान करने गया हुआ था.