चन्दौली, पूर्वांचल न्यूज प्रिन्ट: लॉक डाउन के कारण यूपी से अन्य प्रांतों में काम करने वाले मजदूर काम बंद होने से परेशान हैं. रविवार की देर रात से सोमवार की सुबह से शाम तक दर्जनों युवक मुम्बई और कोलकाता सहित अन्य प्रदेशों से पैदल आजमगढ़ और मऊ घर जाने के लिये मजबूर है. जगह-जगह रूककर युवक पानी पीकर रात गुजार रहे हैं. उधर, तहसील प्रशासन हर जरूरत मंदों को भोजन पैकेट देने की बात कहते हुए थक नहीं रहा है.
कोविड-19 जैसी वैश्विक महा संक्रामक बिमारी को लेकर पूरे देश में बीते 22 मार्च से लॉक डाउन है. शासन-प्रशासन द्वारा बाहर में फंसे मजूदरों को लाने के लिये लाख कवायद के बाद भी भूखे प्यासे मजदूर घर तक पैदल जाने के लिये मजबूर दिख रहे हैं. रविवार से सोमवार को दोपहर तक सकलडीहा, मारूफपुर बैरियर तक पैदल जाते देखा गया. जब कि इस बावत तहसीलदार डा वंदना मिश्रा कहती हैं कि हर जरूरत मंदों को सूचना पर सुबह-शाम भोजन पैकेट वितरण किया जा रहा है. प्रयास है कि कोई गरीब मजदूर भूखा पेट न रहे.