चन्दौली, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट: जनपद चरण में छूट मिलने की सूचना पर सवारी वाहन तो दूर भारी वाहनों की लम्बी कतार देख गया. सकलडीहा चहनिया मार्ग पर सोमवार सुबह वाहनों की लम्बी
कतार लगी रही. जबकि पूरा तरह से जनपद की बार्डर को सील किया गया है.
आसपास के जनपद कोरोना पॉजटिव होने पर जिला प्रशासन द्वारा सभी बार्डर को बैरियर लगाकर सील कर दिया गया है। लॉक डाउन के तीसरे चरण में 50 प्रतिशत सवारी वाहनों को छूट दिया गया है। लेकिन सुबह से भारी वाहनो की लम्बी कतार सकलडीहा होते हुए मारूफपुर बार्डर पर पहुंच गयी। हालांकि पुलिस की सख्ती के कारण वाहन खड़ी हो गए. लेकिन कुछ देर बाद वाहनों के आवागमन में रियायत देने पर सवालिया निशान उठने लगा है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने की मांग किया है. उधर सीओ जगत कन्नौजिया ने बताया कि सभी सीमा को सील कर दिया गया है. आवश्यक आपूर्ति को छोड़कर किसी वाहन को रियायत नहीं दी जा रही है. शिकायत मिलने पर सम्बन्धित पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.