दुर्गावती पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन अपराधियों के साथ दस कार्टन अंग्रेजी शराब व दो बाइक बरामद किया , यूपी से तस्करी कर बिहार में बेचते थे शराब

दुर्गावती पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन अपराधियों के साथ दस कार्टन अंग्रेजी शराब व दो बाइक बरामद किया , यूपी से तस्करी कर बिहार में बेचते थे शराब



Purvanchal News Print दुर्गावती (कैमूर/ बिहार), रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा:  बिहार प्रान्त के कैमूर जनपद के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुरा गांव के समीप पुलिस ने दो बाइक के साथ 10 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया है. पकड़े गए लोग अपराधी किस्म के हैं, जो यूपी से तस्करी करके बिहार में बिक्री का कारोबार कर रहे थे. इनका संबंध खनन माफियाओं से भी है जहां ये ओवरलोडिंग की गाड़ियों को पास कराने का काम लंबे समय से करते आ रहे हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो मोटरसाइकिल पर तीन की संख्या में अपराधिक किस्म के व्यक्ति सवार होकर राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क मार्ग से गुजर रहे हैं. जिसे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार करने की योजना तैयार की, फिर दुर्गावती पुलिस ने छापेमारी कर उन्हें धर दबोचा. गिरफ्तार किए गए लोगों का पूर्व से ही अपराधिक रिकॉर्ड है. जब पुलिस उन्हें पकड़ कर थाने ले लाई तो खुलासा हुआ कि यह एक गिरोह है जो शराब और बालू खनन माफियाओं के लिए काम करता है.
इस संबंध में पूछे जाने पर कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि यह गिरोह शराब व बालू का अवैध धंधा करने वालों से जुड़ा हुआ है. गिरोह के सदस्य चोरी की बाइक से उत्तर प्रदेश राज्य से तस्करी करके शराब लाकर
कैमूर जिला में खपाते हैं. जबकि गिरोह के कुछ सदस्य  बालू माफियाओं के लिए काम करते हैं. जिनमें ओवरलोडिंग गाड़ी पास करना भी शामिल है. पुलिस के अनुसार इनके पास से दस कार्टन अंग्रेजी शराब व उपयोग में लायी गई मोटरसाइकिल बरामद की गई. गिरफ्तार लोगों में ओमप्रकाश उर्फ गुड्डू एक वर्ष से फरार चल रहा था.
उस पर आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. दुर्गावती पुलिस पकड़े गए लोगों के आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है.