● सकलडीहा के फुल्ली गांव में दो गुटों के बीच तीन दिन से चल रहा था विवाद.
● महिलाओं ने कहा-शराब दुकान पर पाबंदी लगाए पुलिस.
Purvanchal News Print , सकलडीहा (चन्दौली): उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद में सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के फुल्ली गांव में शुक्रवार की देर रात दो पक्षों में पुरानी रंजीश को लेकर आपस में दो पक्ष भीड़ गये। जिसमें दो की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। कोतवाली पुलिस ने दोनो पक्ष से बीस लोगों के खिलाफ बलवा सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। दोनों पक्ष से दस लोगों को जेल भेज दिया गया है।
फुल्ली गांव में दो पक्षों के बीच बीते तीन दिनों से कहा सुनी हो रहा था। शुक्रवार की देर रात दोनों पक्ष के लोग लाठी डंडा के साथ आपस में भीड़ गये. जिसमें दोनों पक्ष की ओर से कुद्दन सिंह 50 और बबलू सिंह 48 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये. वही दीपू 28 आंशिक रूप से चोटिल हो गये. कोतवाली पुलिस एक पक्ष से श्यामनारायण सिंह, टेंचू सिंह, दीपू सिंह, कन्हैया सिंह, रामअवतार, किशन सिंह, भरत सिंह, और इन्द्रदेव सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. दूसरे पक्ष से चन्द्रशेखर सिंह, टनमन सिंह, प्रहलाद सिंह, विग्गन सिंह, विकास सिंह, बबलू सिंह, नीरज सिंह, मंटू सिंह, रामाश्रय सिंह, दिग्विजय सिंह, आशीष सिंह और चंदन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इस बावत कोतवाल सतेन्द्र यादव ने बताया दोनों पक्ष की ओर से मिली तहरीर के आधार पर बीस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों पक्ष से पांच -पांच लोगो को जेल भेज दिया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से गांव में खलबली मची हुई है. महिलाओं ने कहा-शराब दुकान पर लगाई जाए पाबंदी
लॉक डाउन के तीसरे चरण में शराब की दुकान खोलने की छूट मिलते ही मारपीट की घटना में तेजी से इजाफा हुआ है. फुल्ली गांव में बीस के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ. इसके अलावा सकलडीहा कस्बा में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ.समाज सेवी महिला पूनम चौहान सहित अन्य दर्जनों महिलाओं ने शासन प्रशासन से शराब की दुकान पर पाबंदी लगाने की मांग किया है बताया कि दुकान बंद होने पर घर और समाज में शाति व्याप्त थी.