चन्दौली जनपद में सकलडीहा पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ की गुंडा एक्ट की कार्रवाई, लॉक डाउन में छूट मिलते ही बढ़ गई मारपीट की घटनाएं

चन्दौली जनपद में सकलडीहा पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ की गुंडा एक्ट की कार्रवाई, लॉक डाउन में छूट मिलते ही बढ़ गई मारपीट की घटनाएं



Purvanchal News Print, चन्दौली: पूरे जनपद में ग्रीन जोन में लॉक डाउन में छूट मिलते ही मारपीट की घटना बढ़ती जा रही हैं. पुलिस ने सकलडीहा कोतवाली अंतर्गत ताजपुर गांव निवासी जयशंकर चौहान और तेनुवट गांव निवासी अनिल राय के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है. वही सकलडीहा कस्बा में चार और नागेपुर में एक युवक के खिलाफ बीती रात मारपीट की घटना में एक -एक लाख रूपया में पाबंद करते हुए चालान किया गया. इसी तरह आपसी रंजिश में फुल्ली गांव में हुए मारपीट में 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है जबकि पुलिस ने 5 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं धानापुर थाना क्षेत्र में अमरा गांव में मारपीट में तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायलों में हरी पाल, राजू पाल अनिल को ज्यादा चोट पहुंची है. इनका इलाज स्थानीय हॉस्पिटल में किया गया. इस मामले में थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है.वही चकिया कोतवाली के विशनपुर गांव में प्रधान मोनिका देवी के पुत्र व प्रतिनिधि राकेश गुप्ता पर अचानक हमला बोल दिया गया विकासखंड मुख्यालय पर गांव में कराए गए कार्यों का पेमेंट लेने जा रहे थे तभी रास्ते में कुछ लोगों ने मोटर साइकिल रोककर लाठी-डंडे से हमला कर दिया इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है