◆विद्युत विभाग ने मोबाइल ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति शुरू की डीडीयू नगर (चन्दौली): उत्तर प्रदेश के जनपद चन्दौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित इण्डियन ऑयल मार्केटिंग डिवीजन के सामने लगे ट्रांसफार्मर में मंगलवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से ऐसी आग लगी कि विद्युत ट्रांसफार्मर धूं-धूं- जल कर ख़ाक हो गया.
अलीनगर जीटी रोड स्थित इंडियन आयल मार्केटिंग डिविजन डिपो मेन गेट के ठीक सामने 400 केबीए से आपास क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई होती है. इस ट्रांसफार्मर में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे ट्रांसफार्मर जलते हुए विकराल रूप पकड़ लिया. जिससे लाइन कट जाने से अचानक स्थानीय लोगों की नींद खुली तो देखा कि शॉर्ट सर्किट के साथ ट्रांसफार्मर धूं-धूंकर जल रहा है.इस घटना के बाद
लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया. तब तक ट्रांसफार्मर जलकर पूरी तरह से खाक हो चुका था. जेई आर. बी. यादव ने बताया कि इस प्रचंड गर्मी के कारण शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में आग लगने से जल गया.
इस उमस भरी गर्मी को देखते हुए लोगों को परेशानी ना हो विद्युत विभाग ने तत्काल मोबाइल ट्रांसफार्मर लगा कर बिजली सप्लाई बहाल कर दी है.