Purvanchal News Print, प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में प्रयागराज जनपद में बदमाशों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या करने का प्रयास किया है. वहीं मांडा में गांव के बाहर घर मे सो रहे तीन लोगों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई.प्रयागराज पुलिस के अनुसार मऊआइमा क्षेत्र में सराय सुल्तान उर्फ पूरे मखदूम कीराव गांव निवासी मोहम्मद मुफीद को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया. पुलिस ने बताया कि मुफीद का जावेद आदि से पुरानी दुश्मनी चल रही थी.इन लोगों से जमीन का विवाद है. इस मामले में कुछ लोगों ने मुफीद को गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की. हमले की असली वजह पुलिस लगाने में जुट गई.चीन दूसरी ओर प्रयागराज में मांडा क्षेत्र में घर में सो रहे परिवार के तीन लोगों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई है. प्रयागराज के मांडा गांव के आंधी गांव निवासी नंदलाल यादव 50 वर्ष गांव से थोड़ी दूर खेत में मकान बनाकर परिवार के साथ रहते थे. उनका गांव में ही पुराना घर है. बुधवार को खाना खाने के बाद नंदलाल उनकी पत्नी छबीली देवी 48 वर्ष और पुत्री राजकुमारी 16 वर्ष पुराने घर पर ही दो गए. जबकि उनका पुत्र अपने पुराने घर में ही सोने चला गया था. तभी रात्रि में धारदार हथियार से गला रेत कर सभी तीनों की हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद गांव में तनाव बढ़ गया है. पुलिस घटना का खुलासा करने में जुटी हुई है. लोगों का कहना है कि यूपी में कोरोना संक्रमण के बीच भी लोगों की हत्या हो रही हैं. ऐसा लगता है कि अपराधियों को पुलिस का खौफ खत्म सा हो गया है.
Breaking News: बदमाशों ने किशोर को गोली मारी, तीन की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या
5/28/2020 07:12:00 pm
Tags