कैमूर: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, एक घायल

कैमूर: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, एक घायल



कैमूर/ दुर्गावती, रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा: स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नरमा व महुआरिया के समीप नहर पुलिया के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वही दूसरे व्यक्ति घायल हो गया. यह घटना शुक्रवार की देर रात की है.
मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार श्याम बिहारी चौधरी पिता सुदर्शन चौधरी दुर्गा के क्षेत्र के दहला मूलनिवासी तथा सिकंदर राम पिता सुग्रीव राम  दुर्गावती क्षेत्र के  चेहरिया गांव निवासी बताया जा रहा है.
 पुलिया के पास अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से  पुलिया के पास गिर गए रात होने के कारण उन दोनों को कोई देख नहीं पाया था.                    सुबह होने के बाद जब गांव के लोगों की नजर पड़ी तो गांव के लोग इलाज हेतु पीएससी दुर्गावती ले गए.जहां बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों द्वारा ट्रामा सेंटर के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया.
वाराणसी रेफर ले जाते समय रास्ते में ही रोशन चौधरी की मृत्यु हो गई.
 तथा सिकंदर चौधरी का इलाज अभी दुर्गावती पीएससी में चल रहा है. जो  कि चेहरिया गांव से देर रात्रि अपने घर जा रहे थे.
पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन की ठोकर लग जाने के कारण  नहर के पास पुलिया के समीप गिर गए थे. इस संबंध में दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सिकंदर राम का इलाज पीएससी दुर्गावती में चल रहा है.
 वही मृत व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.