कोरोना का खतरा: क्वॉरेंटाइन किए गए चार युवकों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद चंदौली स्थित जिला चिकित्सालय भेजा

कोरोना का खतरा: क्वॉरेंटाइन किए गए चार युवकों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद चंदौली स्थित जिला चिकित्सालय भेजा

         इलिया/चन्दौली, रिपोर्ट-उमाशंकर कुशवाहा: प्राथमिक विद्यालय सैदूपुर में पिछले तीन दिनों से क्वॉरेंटाइन किए गए गांव के चार युवकों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद जांच हेतु चंदौली स्थित जिला चिकित्सालय भेजा गया है.
   सैदूपुर कस्बा के केशव पाल, इरफान, शाहिद अली, मेराज सहित 7 युवक बीते 20 मई को घर वापस लौटे थे. जिन्हें चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में जांच कराने के बाद कस्बे के ही प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. इस बीच शुक्रवार को विद्यालय पर पहुंची चिकित्सकों की टीम द्वारा किए गए थर्मल स्क्रीनिंग के बाद चार युवकों में बुखार की शिकायत मिली. जिस पर शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन युवकों की जांच हेतु एंबुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय भेजा गया.वहीं  कस्बे की गलियों को पंचायत कर्मियों द्वारा सेंट्रराइज कराया गया.इसके अलावा कस्बे में 21 से 23 मई के बीच 9 और युवकों को आने के बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में न रहकर घर में ही क्वॉरेंटाइन हो गये है. जिससे ग्रामीणों में कोरोना वायरस को लेकर आशंका प्रबल होती जा रही है. और लोगों में असुरक्षा की भावना पनपने लगी है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बाहर से आ रहे युवकों को जांच के 14 दिन बाद ही गांव में आने की मांग की गई है. ग्राम प्रधान अजय गुप्ता ने बताया कि जानकारी के बाद गांव में आ रहे हैं.  उन्हें प्राथमिक विद्यालय में क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है
 कुछ युवक मनमाने ढंग से घर जा रहे हैं। जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी जा रही है.