इलिया (चन्दौली), रिपोर्ट-जय प्रकाश: वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते देश में वैसे तो सभी वर्ग के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले लोगों के ऊपर क्या बीत रही होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. वैसे सरकार ने इनके लिए तमाम सुविधाएं देने का प्रयास कर रही है. लेकिन फिर भी रोज कुछ न कुछ करके अपनी जीविका चलाने वाले गरीब मज़दूरों के ऊपर ये लॉक डाउन की दोहरीमार पड़ रही है. उत्तर प्रदेश सरकार ने इनके सुविधा के लिए निःशुल्क राशन वितरण का आदेश ख़ाद्य एवं रशद विभाग को दे चुकी है. उसी के क्रम में शनिवार को लॉक डाउन के दूसरे चरण में ग्राम सभा इलिया में स्थित दुकान संख्या,- दो दुकानदार सावित्री देवी के द्वारा सरकार द्वारा नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी जय प्रकाश कुमार की उपस्थिति में राशन का वितरण किया गया. इसमें नोडल अधिकारी द्वारा सोशल डीसटेंसिंग का पालन कराया गया. प्रत्येक लाभार्थी को उचित दूरी पर लाइन लगाकर तथा सभी को अच्छे से साबुन से हाथ धुलवाकर राशन वितरण कराया गया.
चन्दौली: नोडल अधिकारी के समक्ष बंटा सरकारी कोटे का राशन, हुआ डिस्टेंसिंग का पालन
5/02/2020 03:46:00 م
Tags