Breaking News: चन्दौली में अपने ट्रक की चपेट में आकर चालक की मौत , राजस्थान से आया था सामान उतारने

Breaking News: चन्दौली में अपने ट्रक की चपेट में आकर चालक की मौत , राजस्थान से आया था सामान उतारने

पूर्वांचल न्यूज प्रिंट,चन्दौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद अंतर्गत बबुरी क्षेत्र में ट्रक की मरम्मत करते समय अचानक स्टार्ट हो जाने की वजह से उसकी चपेट में आकर चालक की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान अलवर निवासी शाहून खान (40 वर्ष) मंगलवार को एक भाड़े का ट्रक लेकर दुकानदारों को बबुरी में सामान उतारने आया था. देर रात वह ट्रक की मरम्मत करने लगा, तभी अचानक ट्रक स्टार्ट हो गई और उसकी चपेट में आकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना आसपास के ग्रामीणों ने स्थानीय थाने में दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है तथा मृत चालक के परिजनों के यहां संदेश भेजने में जुटी हुई है.