Breaking News: भाजपा और कांग्रेस कर रहीं घिनौनी राजनीति: मायावती
5/20/2020 12:19:00 pm
Purvanchal News Print लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो सुश्री मायावती ने भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस पार्टी पर प्रवासी श्रमिकों को घर भेजने के नाम पर घिनौनी राजनीति करने का आरोप लगाया है. श्री मायावती ने कहा कि इतनी बड़ी त्रासदी से लोगों का ध्यान हटाने के लिए दोनों पार्टियां आपसी मिलीभगत से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. सुश्री मायावती ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि पिछले कई दिनों से प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के नाम पर खासकर भाजपा कांग्रेस द्वारा जिस प्रकार से घिनौना राजनीति की जा रही है, यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं,कहीं ऐसा तो नहीं कि ये दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करके इनकी त्रासदी पर ध्यान बांट रही हैं.
Tags