यूपी में अब व्हाट्सएप से जल्द शुरू होगा स्कूलों में एडमिशन
5/09/2020 12:13:00 pm
● यूपी के उप- मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री ने कहा, "कोरोना ने शिक्षा का बुनियादी ढांचा ठीक करने का दिया अवसर" ● Purvanchal News Print, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में निचली कक्षा से लेकर इंटर तक की कक्षाओं में व्हाट्सएप से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके लिए यूपी सरकार मन बना चुकी है. जहां कोरोना संक्रमण से देश-दुनिया की सारी व्यवस्था लड़खड़ा गई है. इससे बचने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन चल रहा है. ऐसे में शिक्षा व्यवस्था पर भी विपरीत असर पड़ना स्वाभाविक है. स्कूल-कॉलेज बंद है और परीक्षाएं भी नहीं कराई जा रही हैं. अब अगली कक्षा में एडमिशन की बारी आ गई है. योगी सरकार ने लॉक डाउन में बच्चों का स्कूल में कैसे एडमिशन शुरू हो. यह मंथन तेज हो गया है. इसके मद्देनजर Whstsaap के जरिए कक्षा में एडमिशन लेने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इसके लिए यूपी सरकार ने एक अनोखा रास्ता अपनाया है. कोई भी स्कूल अपना साधारण व्हाट्सएप के माध्यम से अगली कक्षा में प्रवेश ले सकता है. छात्राओं को स्कूल प्रशासन द्वारा दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर सिर्फ एक टेक्स्ट भेजने की जरूरत है. इसके बाद अगली कक्षा में एडमिशन पर विचार किया जाएगा. जब लॉकडाउन खत्म जो जाएगा तब इससे संबंधित कागजात जमा करना होगा. यूपी की राजधानी लखनऊ में इस तरह से कई विद्यालयों में एडमिशन शुरू भी हो गए हैं. अन्य स्कूलों में भी इस प्रक्रिया को अपनाया जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार ने यह घोषणा कर चुकी है कि सातवीं, आठवीं, नवीं व 11 वीं की कक्षा में छात्रों को अगली कक्षा में बिना परीक्षा के प्रमोट किया जाएगा. अब व्हाट्सएप के जरिए स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद इससे कक्षा में नाम लिखवाने वाले बच्चों को राहत मिलेगी. साथ ही यूपी सरकार भी ऑनलाइन एजुकेशन को बढ़ावा देगी. इसमें सबसे ज्यादा गरीबों के सामने आ गई है, जिसके पास एंड्रॉयड फोन या कंप्यूटर नहीं है. यूपी के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा कहते हैं कि हमें इस कोरोना डाउन ने शिक्षा व्यवस्था को ठीक करने का अवसर दिया है. जिस का सही उपयोग करने की जरूरत है ताकि बुनियादी ढांचा हमेशा के लिए ठीक हो सके.
Tags