Purvanchal News Print, रिपोर्ट- श्रीराम तिवारी, धीना: उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद में धीना थाना अंतर्गत एवती गांव में हुए छेड़खानी के प्रकरण में लापरवाही बरतने के मामले में आखिरकार एसएचओ राजेश कुमार पर गाज गिर ही गई. पुलिस कप्तान चन्दौली हेमंत कुटियाल ने उन्हें वहां से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया है. उनके स्थान पर अशोक मिश्रा की तैनाती कर दी गई है. खबर है कि नए एसएचओ ने चार्ज भी ले लिया है. ज्ञातव्य हो कि पिछले दिनों एवती गांव में एक युवती के साथ छेड़खानी का प्रकरण सामने आया था. इस मामले में ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया था, जिसे लेकर काफी बवाल भी हुआ. जिसके चपेट में पुलिस भी आ गई थी. घटना के बाद जहां 80 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया वहीं 150 अज्ञात के ऊपर मुकदमा किया गया. मौजूदा समय में वहां भारी संख्या पुलिस फोर्स तैनात है और काफी सतर्कता बरती जा रही है. उस घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी चन्दौली को भी मौके पर पहुंचना पड़ा, तब जाकर यह मामला संभला.
जानकारी के मुताबिक पुलिस कप्तान ने उस घटना के बाद लापरवाही बरतने वाले एसएचओ राजेश कुमार को हटाकर उनके स्थान पर शिवा मिश्रा को नियुक्त कर दिया है. धीना एसएचओ के हटाये जाने में पुलिस कप्तान के एक्शन की चर्चा क्षेत्र में शुरू हो गई है.