सैयदराजा(चन्दौली), रिपोर्ट- गोविंद प्रजापति: उत्तर प्रदेश के जनपद चन्दौली में लॉक डाउन तीन में जैसे ही कुछ छूट मिली वैसे ही प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला शुरू हो गया. इस के बाद जैसे-जैसे लोगों की जाँच शुरू होने लगी वैसे-वैसे संक्रमितों की संख्या भी सामने आने लगी है. शुक्रवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के बरंगा गाँव निवासी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आते ही वैसे ही जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया. दरसअल इन दिनों जनपद में दूसरे प्रान्त में फँसे प्रवासियों का आगमन तेजी से हो रहा है. बीते12 मई को बरंगा गाँव का एक व्यक्ति स्कूटी से सीधे जिला अस्पताल पहुँचा था, जिला अस्पताल में थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान संदिग्ध पाए जाने पर तत्काल उसे आइसोलेशन वार्ड में कोरण्टाइन कर दिया गया . शुक्रवार की इसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली, तब से प्रशासन उसके संपर्क में आने वालों की तलाश शुरू कर दिया है. दूसरी ओर बरंगा गाँव के लोगों को जब इस बात की सूचना मिली तो गाँव के लोगों परेशान हो गए. वैसे इस गाँव को हॉटस्पॉट नहीं बनाया गया है. केवल गाँव को हाईएलर्ट मोड में रखा गया है. इस व्यक्ति के सम्पर्क में आने वाले व्यक्ति को होम कोरण्टाइन कर दिया गया है. गाँव में आने-जाने वाले लोगों को कड़ी निगरानी रखी जा रही है . वहीं शनिवार को ग्राम प्रधान बरंगा द्वारा पूरे गाँव की गलियों को सैनिटाइज कराया गया तथा गाँव स्थित प्राथमिक विद्यालय को कोरण्टाइन सेंटर बनाया गया है और बाहर से आये लोगों को इस कोरण्टाइन सेंटर में रखा जा रहा है. ग्राम प्रधान बुद्धिराम का कहना अब तक हमारे गाँव में कुल 13 लोग बाहर से आये हैं, जिन्हें होम कोरण्टाइन कर दिया गया था लेकिन लोग होम कोरण्टाइन का पालन नहीं कर रहे थे और पूछने पर झगड़ा करने पर उतारू हो जाते थे. जब शुक्रवार को हमारे गाँव का एक व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरा गाँव हड़कम्प का माहौल बन गया. जिसको कोरोना पॉजिटिव आया है, वह व्यक्ति गाँव में नहीं आया था. बरंगा ग्राम प्रधान ने कहा है कि बाहर से आने वाले सभी लोग कोरण्टाइन सेंटर में रहें और कुछ दिनों तक समय बिताएं.जिससे गाँव व उनके परिवार की इस महामारी से सुरक्षा हो सके. जब लोग कोरण्टाइन सेंटर जाने को तैयार नहीं हुए तब शनिवार को सूचना द्वारा पहुँची पुलिस ने 13 लोगों को कोरण्टाइन सेंटर भेजवा दिया. तब पूरा गाँव राहत की सांस ले सका.
CHANDAULI: कोरोना पॉज़िटिव केस के बाद बाहर से आये लोगों को भेजा गया क्वारंटीन सेंटर, बरंगा ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस ने बरती सख्ती
5/16/2020 06:33:00 pm
Tags