कोरोना योद्धा पत्रकार व कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

कोरोना योद्धा पत्रकार व कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

फोटो:PNP- कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करते हुए

 दुर्गावती, रिपोर्ट- संजय मल्होत्रा : यूपी- बिहार बॉर्डर पर  दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा गांव के समीप कोरोना ड्यूटी में मौजूद कर्मचारियों , पत्रकार तथा स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर समेत स्थानीय  प्रतिनिधियों को

समाजसेवी सतीश यादव उर्फ पिंटू यादव के द्वारा सभी को सम्मानित किया. 
बता दें उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर विभिन्न राज्यों से आ रहे प्रवासी मजदूरों की जांच व थर्मल स्कैनिंग करने के लिए दर्जनों पुलिस पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का ड्यूटी लगा हुआ है.
 जहां बहुत बड़ा टेंट हाउस सरकार के द्वारा लगाया गया है  जिस कैंप में नोडल पदाधिकारी, दुर्गावती थानाध्यक्ष एवं पुलिसकर्मियों के साथ नियोजित शिक्षक एवं सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.
कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ाई लड़ रहे कोरोना योद्धाओं को समाजसेवी सतीश यादव उर्फ पिंटू यादव के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर एवं फूल माला पहना कर सम्मानित किया गया.
 साथ ही सभी लोगों को नाश्ता भी कराया गया. समाजसेवी सतीश यादव ने बताया कि लॉक डाउन होने के बाद जब से अन्य प्रदेशों से प्रवासी मजदूरों का बिहार में आना शुरू हुआ है.
 तब से यह प्रशासनिक पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी, शिक्षक गण एवं सफाई कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर पूरी निष्ठा से अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं.
 इन लोगों के मनोबल को बढ़ाने के लिए हम सभी साथियों के द्वारा सभी को सम्मानित किया गया.
 साथ में सौरभ पासवान, अवधेश यादव, हनीफ खान, नीरज यादव, सुनील खरवार, तस्लीमा अली, शशिकांत यादव, नरेंद्र यादव इमरान खान मुन्ना यादव,शशिकांत राम, गोविंद यादव, सतीश यादव, संतोष शर्मा, शमशेर अली, विश्वजीत कुशवाहा आदि लोग शामिल रहे.