दुर्गावती,रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा: बिहार राज्य के कैमूर जनपद में स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कर्णपुरा की रहने वाली एक दस वर्षीय बच्ची ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार 10 वर्षीय बच्ची ममता कुमारी पिता बद्रीराम अपने बड़ी बहन के साथ
घर के पास में ही रेलवे किनारे शौच करने रविवार की सुबह 6:00 बजे निकली थी. अचानक ट्रेन को देख दोनों भागने की कोशिश की, जिसमें बड़ी बहन रेलवे लाइन को पार कर गई और वही छोटी बहन ममता कुमारी का चप्पल फिसल जाने से रेलवे ट्रैक पर गिर गई और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने शव का दाह संस्कार कर दिया है.