सकलडीहा के गांवों में मनरेगा काम से मिल रहा मजदूरों को रोजगार, बीडीयो गुलाब सोनकर के निर्देश पर धड़ल्ले से हो रहा मिट्टी कार्य

सकलडीहा के गांवों में मनरेगा काम से मिल रहा मजदूरों को रोजगार, बीडीयो गुलाब सोनकर के निर्देश पर धड़ल्ले से हो रहा मिट्टी कार्य



Purvanchal News Print, सकलडीहा (चन्दौली):
  लॉक डाउन में रोज कमाने खाने वाले मजदूरों को काम न मिलने से मायूस थे. जिला प्रशासन की अनुमति से मनरेगा के तहत कार्य शुरू होने से मजदूरों में हर्ष है. शनिवार को दिघवट गांव में सैकड़ों मजदूरों बाहा की खुदाई में जुटे हुए हैं.

कोविड-19 को लेकर पूरे देश में एक माह से अधिक समय से लॉक डाउन लगा हुआ है. जिसके कारण गांव गांव में काम करने वाले मजदूरों के सामने रोजी. रोटी का संकट खड़ा हो गया है. शासन के निर्देश पर मजूदरों को काम दिलाने के निर्देश मिलते ही डिप्टी कमिश्नर मनरेगा के निर्देश पर बीडीओ द्वारा विकास खंड के कई गांव में मनरेगा के तहत कार्य शुरू करा दिया गया है. शनिवार को विकास खण्ड के सबसे ज्यादा आबादी वाले गांव दिघवट में 700 पुरूष व महिला मनरेग मजदूर कार्य किए.  इस बावत बीडीओ गुलाब चन्द्र सोनकर ने बताया कि शासन के निर्देश पर मजदूरों को मनरेगा के तहत कार्य काम दिया जा रहा है. मजदूरों की मजदूरी उनके खाते में सीधे भुगतान किया जा रहा है. इस मौके महेंद्र राजभर,मनोज पांडेय,सन्दीप सिंह,तूफानी सिंह अन्य लोग मौजूद रहे.