Lockdown Chandauli: सकलडीहा सर्किल में सुंबह 8 बजे से दोपहर बाद दो बजे तक खुलेंगी दुकानें, व्यापारियों ने लिया निर्णय

Lockdown Chandauli: सकलडीहा सर्किल में सुंबह 8 बजे से दोपहर बाद दो बजे तक खुलेंगी दुकानें, व्यापारियों ने लिया निर्णय



● लॉक डाउन में सकलडीहा एसडीएम व सीओ के साथ बैठक में सकलडीहा के व्यापारियों ने सर्व सम्मत से दुकानें बंद करने का लिया निर्णय ● 

Purvanchal News Print,सकलडीहा (चन्दौली): कोविड- 19 जैसी वैश्विक महाबीमारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. लॉक डाउन के तीसरे चरण के ग्रीन जोन में मिलने वाली छूट के बाद भी व्यापारियों ने आम सहमति से दोपहर दो बजे तक दुकानें खोलने का निर्णय लिया है  शनिवार को सीओ कार्यालय में व्यापारियों ने एसडीएम और सीओ से मिलकर सर्व सम्मत से प्रस्ताव रखा.अधिकारी द्वय ने व्यापारियों के निर्णय का सराहना करते हुए सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे के बाद दुकाने बंद रखने का निर्णय का स्वागत किया.

कोविड 19 जैसी संक्रामक बीमारी को लेकर पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया गया है. दूसरे चरण में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक आवश्यक खाद्य आपूर्ति की छूट ,मिला हुआ है. तीसरे चरण में सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक छूट मिलने से लोग का आवाजाही बढ़ने लगी. एक ओर जहा कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं दूसरी ओर सोशल डिस्टेंस को दर किनार कर लोग बगैर मास्क बेवजह घूमने लगे हैं. यही नहीं बाहर से आने वाले मजदूर भी बेलगाम घूम रहे हैं. व्यापारियों ने एसडीएम व सीओ के साथ बैठक कर सर्व सम्मत से सुबह 8 बजे से दोपहर बाद दो बजे तक दुकान खोलने का निर्णय लिया. इस बाबत सकलडीहा उप- जिलाधिकारी प्रदीप कुमार और सकलडीहा पुलिस सर्किल ऑफिसर जगत कन्नौजिया ने कहा कि सर्किल के सकलडीहा, चहनियां व धानापुर के तीनों ब्लॉक में इस निर्णय को लागू किया जायेगा. इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सत्यप्रकाश गुप्त, पवन वर्मा, अजय सिंह, लालचंद सेठ, राजू जायसवाल, उमेश चौरसिया आदि मौजूद रहे.