दुर्गावती (बिहार) , संजय मल्होत्रा: थाना क्षेत्र अंतर्गत यूपी बिहार बॉर्डर सीमा पर प्रवासी मजदूरों के बीच सोलहवां दिन भी समाजसेवी सतीश यादव उर्फ पिंटू यादव के द्वारा भोजन का पैकेट के साथ बिस्कुट ब्रेड हलवा का वितरण किया गया.
सतीश यादव के द्वारा प्रवासी मजदूरों के बीच लगातार भोजन का पैकेट वितरण किया जा रहा था.लेकिन प्रशासन के द्वारा रोक लगा दिया गया
प्रतिदिन की भांति शुक्रवार के दिन भी 400 लोगों को भोजन का पैकेट वितरण के साथ हलवा ब्रेड बिस्कुट का वितरण किया गया.
प्रवासी मजदूरों का बिहार में आने का सिलसिला लगातार जारी है. बताते चलें कि भारत सरकार द्वारा सभी मजदूरों और छात्र छात्राओं को उनके गृह जिला भेजने की अनुमति मिलने के बाद दुर्गावती क्षेत्र के यूपी बिहार बॉर्डर खजुरा गांव के समीप कर्मनाशा नदी पर भूखे प्यासे ₹हजारों हजार की संख्या में प्रवासी मजदूर पहुंच रहे हैं।₹.
जहां सतीश यादव के द्वारा भोजन वितरण कराया जा रहा है
वहीं दूसरी तरफ शासन- प्रशासन के लोगों ने सतीश यादव का भोजन वितरण कराने को शुक्रवार की शाम से मना कर दिया है. प्रशासन के लोगों ने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा प्रवासी मजदूरों को भोजन वितरण कराया जाएगा.
क्या कहते हैं प्रवासी मजदूर तेलंगाना सिकंदराबाद से बिहार के भोजपुर सहरसा जाने वाले प्रवासी मजदूर लालू कुमार उपेंद्र कुमार रामेश्वर कुमार सोनू कुमार लक्ष्मण कुमार आदि लोगों ने बताया कि तेलंगाना से 18 दिन से पैदल चलते आ रहे हैं.
रास्ते में कहीं बिस्कुट मिल जाता है तो कभी चापाकल पर पानी पी- पी कर के पैदल चल रहे हैं। जहां यूपी बिहार बॉर्डर पर पहुंचने के बाद थर्मल स्कैनिंग किया गया.
और थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद समाजसेवी सतीश यादव के द्वारा भोजन दिया गया जिसको पाकर प्रवासी मजदूरों ने काफी खुश नजर दिखाई दिए और ढेर प्रशंसा करते हुए आशीर्वाद दिए.