अलर्ट: कैमूर जनपद में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 18 से बढ़कर 24 हुई, रेलवे पटरी से पैदल निकल रहे मजदूर

अलर्ट: कैमूर जनपद में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 18 से बढ़कर 24 हुई, रेलवे पटरी से पैदल निकल रहे मजदूर


दुर्गावती (बिहार), रिपोर्ट- संजय मल्होत्रा:
बिहार के दुर्गावती जिला भभुआ में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या घटने के बजाय बढ़ती ही जा रही है. अब यहां 18 से बढ़कर कुल 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं.
जिसको लेकर शासन-प्रशासन काफी चौकसी बरत रहा है.
और वहीं शासन-प्रशासन के द्वारा जिले के लोगों से घर में रहने की अपील किया जा रहा है. दूसरे तरफ प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूर बिहार में पहुंच रहे हैं. जहां बिहार सरकार के द्वारा सभी प्रवासी मजदूरों का थर्मल स्कैनिंग कराया जा रहा है. खास बात तो यह है कि कुछ प्रवासी मजदूर पुलिस प्रशासन के भय तथा जांच प्रक्रिया से बचते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क पर नहीं जा कर ,  बल्कि रेलवे ट्रैक पर पैदल के रास्ते बिहार में प्रतिदिन प्रवेश कर रहे हैं. जिससे संक्रमण के का कुछ ज्यादा ही फैलने की आशंका जताई जा रही है.