दूधियों के सवाल पर एसपी चन्दौली से मिले सपा नेता, पुलिसिया उत्पीड़न पर दर्ज कराया विरोध
5/07/2020 03:45:00 pm
Purvanchal News Print, चन्दौली: सपा नेता सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव व खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत दर्ज कराया है कि लॉक डाउन में दूध बेचने में छूट के बावजूद पुलिस द्वारा दूधियों को मारा पीटा जा रहा है. इस बाबत द्वय नेताओं ने इस पर विरोध जताया है. उन्होंने कहा है कि अभी तक जनपद के मुगलसराय में लगने वाली दूध मंडी के लिए दूधियों को जगह नहीं दिया गया है. मजबूर न वे चकिया तिराहे पर सड़क किनारे जनपद के दूधिये दूध बेचने को मजबूर है. बावजूद इसके पुलिस द्वारा उन पर लाठी डंडे चला कर उनका उत्पीड़न करने का काम कर रही है. उन्हें आये दिन पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार होना पड़ रहा है. आरोप है कि लॉक डाउन का बहाना बनाकर उनकी दूध भारी बाल्टी तक पुलिस उठाकर ले जा रही है. पुलिस के डर से बहुत से दूधिया दूध बेचने के लिए नहीं आ रहे हैं. जिसके कारण कोरोना संक्रमण में दूधिया बेरोजगारी के चलते भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं. सपा के नेता सकलडीहा विधायक ने पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल से दूधियों को अस्थाई मंडी के लिए जमीन आवंटित करने की मांग किया है.
Tags