सपाइयों ने सकलडीहा बनवासी बस्ती में बांटा खाद्यान किया डिस्टेंसिंग का पालन, एक गरीब ने पूछा-कल भी आएंगे साहब!

सपाइयों ने सकलडीहा बनवासी बस्ती में बांटा खाद्यान किया डिस्टेंसिंग का पालन, एक गरीब ने पूछा-कल भी आएंगे साहब!



Purvanchal News Print, चन्दौली: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर लॉक डाउन में गरीबों को मदद के लिये सपाई खुलकर मदद कर रहे हैं. गुरुवार को सपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मनोज सिंह काका टैक्टर चलाकर बनवासी बस्ती पहुंचे. वहां पर 250 गरीब परिवार को खाद्यान मुहैया कराया. इस मौके पर कई समाज सेवी मौजूद रहे. 

लॉक डाउन के कारण कई गरीब परिवार अभी तक उबर नही पाये हैं. आलम यह है कि ग्रीन जोन में शर्तो के साथ छूट मिलने के बाद भी लोग रोजगार के लिये परेशान हैं. ऐसे में गरीब परिवारों को लगातार मदद की जरूरत है. सपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मनोज सिंह काका टैक्टर चलाते हुए  सकलडीहा बनवासी बस्ती पहुंचे, जहां 250 परिवार को दो कुंतल सब्जी, लौकी, कोहड़ा, एक कुंतल आटा, तीन कुंतल चावल और एक कुंतल दाल सोशल डिस्टेंस के साथ वितरण किया. इसके अलावा कस्बा के एक टेम्पू चालक कई दिनों से खाद्यान के लिये परेशान परिवार को खाद्यान मुहैया कराया। इस बावत सपा नेता मनोज सिंह काका ने बताया कि हर वक्त गरीबों को सपा की ओर से खाद्यान मुहैया कराया जा रहा है. इधर, दूसरी तरफ खबर है कि सकलडीहा के दुदौली गांव में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के निर्देश पर प्रतिनिधि मोनू सिंह व अन्नू सिंह ने खाद्यान्न का वितरण किया.