बड़ी खबर: चन्दौली में दिघवट गांव का बनवां पुरवा हॉट स्पॉट में तब्दील, यहां मिला है एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव

बड़ी खबर: चन्दौली में दिघवट गांव का बनवां पुरवा हॉट स्पॉट में तब्दील, यहां मिला है एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव


◆ मुम्बई से आये युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव होने पर जिला प्रशासन अलर्ट

 ◆ गांव को तीन ओर से बैरियर लगाकर किया गया सील




Purvanchal News Print           सकलडीहा/चन्दौली:  दस दिन पूर्व सदर कोतवाली क्षेत्र के दिघवट गांव के बनवा पुरवा में मुम्बई से लौटे 38 वर्षीय युवक का रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर जिला प्रशासन में सकते में है.                    शनिवार को डीएम के निर्देश पर पहुंचे सीडीओ डा अभय कुमार श्रीवास्तव , एसडीएम प्रदीप कुमार गांव में बैरियर लगाकर सील कराया.                  इस दौरान कमेटी गठित कर गांव वालों को आवश्यकता वाले सामान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

दिघवट गांव के रामनाथ को दो पुत्र रमेश और ओमप्रकाश राजभर है. एक साल पूर्व रमेश मुम्बई प्राइवेट कम्पनी में काम के सिलसिले में गया था. छोटा भाई लखनऊ में रहता है. घर पर 65 वर्षीय पिता के अलावा 60 वर्षीय माता जमुना देवी, 35 वर्षीय पत्नी चंदा, 14 वर्षीय पुत्री आंचल, 4 वर्षीय आराध्या और दो वर्ष का एक पुत्र किशन रहता है. लॉक डाउन के कारण काम बंद होने पर पगार न मिलने की वजह से वह मुम्बई से ट्रक द्वारा 13 मई को चंदौली पहुंचा था.                                    चंदौली से मैजिक के माध्यम से घर पहुंचा. तीन दिन बाद दिक्कत होने पर जिला अस्पताल पहुंचकर जांच कराया. हालत गंभीर होने पर क्वारंटीन कर दिया गया. शुक्रवार की देर रात उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर खलबली मच गई. शनिवार को डीएम के निर्देश पर पहुंचे सीडीओ डा अभय श्रीवास्तव, एसडीएम प्रदीप कुमार, डीपीआरओ ब्रम्हचारी दूबे, बीडीओ गुलाब चन्द्र सोनकर पूरी जानकारी लेने के बाद गांव को हॉट स्पॉट करते हुए सील करा दिया. इस दौरान गांव में चल रहे मनरेगा कार्य को भी बंद कराते हुए रोजगार सेवक, आगनबाड़ी, आशा, एएनएम, कोटेदार, सहित 12 वालेंटियर की टीम गठित किया. इस मौके पर सदर कोतवाल गोपाल गुप्ता, दरोगा रामभुवन यादव, ग्राम प्रधान पुत्र महेन्द्र राजभर, ग्राम विकास अधिकारी दुर्गेश सिंह, लल्लन राय, तुफानी सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे.