
Purvanchal News Print चन्दौली: शनिवार को उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद अंतर्गत अलीनगर थाना क्षेत्र के ऑटो स्टैंड अलीनगर जीटी रोड पर ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक 32 वर्ष गंभीर से घायल हो गया . सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले गई. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अलीनगर वार्ड नंबर- 5 बिछड़ी निवासी लक्ष्मण सिंह 32 वर्ष शनिवार की दोपहर को घर से मेडिकल पर दवा लेने बाजार जा रहे थे कि पीछे से आ रही ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस चालक सहित ट्रक को कब्जे में लेकर अगली कानूनी कार्रवाई में जुट गई. यहां अलीनगर वार्ड 5 निवासी रामजी के तीन पुत्रों में सबसे छोटा पुत्र लक्ष्मण सिंह अपने पिता के कारोबार में हाथ बंटाता था. लेकिन वह मौत के गाल में समा गया. सड़क दुर्घटना में इनके मरने से परिवार को बहुत सदमा पहुंचा है, उनकी माता मनसा देवी, बड़ा भाई भगवान सिंह, हीरा सिंह का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. ओवरलोड वाहनों के चलते अलीनगर में दुर्घटनाएं: आलम यह है कि ट्रकों के ओवर लोड के कारण आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती हैं. बावजूद इसके विभागीय अधिकारी अनजान बने हुए हैं. इसको लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है. इसकी शिकायत कई बार लोगों ने सड़क मरम्मत से लेकर ओवरलोड ट्रकों को बंद कराने की मांग की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.