दुर्गावती (भभुआ/बिहार) संजय मल्होत्रा: दुर्गावती थाना अंतर्गत लरमा गांव के सामने विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इस हमले में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई.
नदी पार कर यूपी में भागे हमलावर : दुर्गावती के लरमा-जमुरनी में पुलिस टीम पर हुए हमले के मामले की सूचना पर मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची तो हमलावर कर्मनाशा नदी पार कर यूपी सीमा में फरार हो गए. हालांकि साथ में गए पुलिस के जवानों ने दौड़ाकर एक दो लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. दरअसल दुर्गावती थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर बीएस दुबे विवाद की सूचना पर मामले की तहकीकात करने और सुलझाने पहुंचे थे तभी आक्रोशित ग्रामीण पुलिस बल पर ही टूट पड़े और जब पुलिस बीच बचाव करने तो आक्रोशितों ने पुलिस के जवानों के साथ हाथापाई करने लगे फिर पुलिस के वाहन पर पथराव करना शुरू कर दिए किसी तरह पुलिस अपनी जान बचा कर मौके से भागी. इसके बाद काफी संख्या में पुलिस बल को मंगाया गया और खुद कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद एसडीपीओ मोहनिया रघुनाथ सिंह एएसपी पूरे हालात पर काबू पाए। बताया जाता है कि जमुरनी गांव और लरमा गांव के बीच बधार से जेसीबी के द्वारा खुदाई पर ट्रैक्टर पर मिट्टी लोड करके नरमा ले जाया जा रहा था. यहां
मिट्टी लोड करने के दौरान लरमा गांव के ट्रैक्टर चालक एवं जमुरनी गांव के ट्रैक्टर चालक आपस में तू-तू मैं-मैं करते हुए मारपीट करने लगे.
इस बात की सूचना मिलते ही लरमा गांव व जमुरनी ने गांव के लोगों के द्वारा काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और मारपीट की नौबत आ गई. जब इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा दुर्गावती थाना को दिया गया तो दुर्गावती थाना की पुलिस विवाद को सुलझाने के लिए मौके पर पहुंची गई. चर्चा है कि इस घटना को लेकर पुलिस से ही विवाद छिड़ गया. जिस पर उदंड कसम के लोगों ने किस्म के लोगों ने पुलिस के गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. और पुलिस से हाथापाई करने लगे. बवाल इतना बढ़ गया कि पुलिस को किसी तरह जान बचाकर मौके से भागना पड़ा. बाद में पुलिस दुर्गावती थाना पहुंची, इसके बाद पुलिस के द्वारा इसकी सूचना उच्च स्तर के पदाधिकारियों को दी गई.
जिसके बाद पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. इस घटना में पुलिस के तेवर से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. इस संबंध में देर शाम तक पुलिस ने कुछ भी बताने से साफ इंकार कर दिया था.मगर बाद में पुलिस ने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिये पुलिस छापेमारी कर रही, वे जान बचाकर कर्मनाश नदी फांद जर उत्तर प्रदेश में भाग गए हैं। पुलिस ने फो युवकों को गिरफ्तार करने का दावा किया है.