चन्दौली, रिपोर्ट- रविन्द्र यादव: जनपद के धीना थाना परिसर में सोमवार को शिव मंदिर पर युवक-युवती ने शादी रचाकर लॉकडाउन के पालन की अनोखी मिशाल पेश की. मौके पर एसडीएम सकलडीहा प्रदीप कुमार,सीओ सकलडीहा जगत कन्नौजिया, थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सहित पुलिसकर्मियों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया.
जमानियां हेतमपुर गांव निवासी भोला सिंह की शादी चन्दौली के नरैना सकलडीहा के चांदनी के साथ तय था जबकि विवाह का मुहुर्त 4 मई को निर्धारित था जानकारी पर जिला प्रभारी मानवाधिकार अमित सिंह के प्रस्ताव पर धीना थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार थाना परिसर में शादी करवाने का सहमति प्रदान किया. सोमवार को थाना परिसर में ही चंद लोगों की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंस के बीच शादी सम्पन्न हुआ. शादी में मामा की भूमिका कांस्टेबल सुनील मौर्या, भसुर की भूमिका अमित सिंह अवही ने निभाई. वही थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में वर, वधु व परिजनों को नाश्ता व भोजन कराने का काम किया. इस मौके पर एसडीएम प्रदीप कुमार, सीओ सकलडीहा जगत कन्नौजिया, धीना थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ,चौकी प्रभारी कमालपुर कपिलदेव यादव, चौकी प्रभारी महुंजी विवेक त्रिपाठी, अमित सिंह, बिजेंद्र सिंह, अमित यादव, संतोष यादव, विजय बहादुर सिंह आदि मौजूद थे.