दुर्गावती, रिपोर्ट- संजय मल्होत्रा: मौसम की मार से फसल की हालत काफी खराब है. किसानों को कुछ भी उपाय नहीं सूझ रहा है. वह मायूस हो गए हैं. बिहार राज्य के कैमूर जनपद के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रोहुआ खुर्द निवासी प्यारे साह पिता सूबेदार साह ने सब्जी की खेती एक एकड़ में किया है. इनके खेतों में मौसम की मार से सब्जियों में रोग लग गए हैं. जिससेकाफी
नुकसान हुआ है.
यही नहीं बल्कि अधिक तापमान होने के कारण कुछ सब्जियां सूखने की कगार पर हैं.
और आंधी तूफान से कुछ इधर से उधर सब्जी के पौधे बिखर गए हैं जिससे काफी क्षति हुआ है. जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी देखी जा रही है, किसानों का कहना है कि मौसम की दोहरी मार पड़ रही है. धान और गेहूं की फसल में भी काफी नुकसान हुआ था और अब सब्जी को नुकसान हो रहा है.
एक तरफ कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉक डाउन तो दूसरे सब्जी की खेती में रोग लग गया है और सब्जी में मौसम की मार से काफी नुकसान होने लगा है. किसानों के सामने काफी संकट का खड़ा हो गया है. ऐसी विषम परिस्थिति में किसान अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करेंगा. यह बहुत बड़ा सवाल उठता हैं. किसानों ने सरकार से फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा की मांग की है. ताकि उनको आर्थिक राहत मिल सके.