दुर्गावती(कैमूर/ बिहार) रिपोर्ट- संजय मल्होत्रा: बिहार राज्य के कैमूर जनपद के दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत यूपी-बिहार बॉर्डर पर खजुरा गांव के समीप प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूर पहुंच रहे हैं.
जहां पर शासन-प्रशासन के लोगों द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग कराया जा रहा है. उसके बाद प्रवासी मजदूरों को भोजन का पैकेट वितरण किया जा रहा है.
प्रवासी मजदूर भोजन खाकर पैकेट को खजुरा गांव के सामने फेंक रहे हैं. इतना ही नहीं स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा उपयोग किया हुआ मास्क और ग्लब्स भी सरे राह फेंका जा रहा है. जिससे खजुरा गांव में संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है.
कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को देखते हुए
पूरे देश में तीसरा चरण का लाक डाउन किया गया है. और सरकार के द्वारा प्रवासियों को गृह जिला भेजने का आदेश जारी होते ही हजारों हजार के संख्या में विभिन्न राज्यों से यूपी बिहार बॉर्डर खजुरा गांव के सामने पहुंच रहे हैं. जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा है. वहीं प्रवासी मजदूरों के द्वारा काफी गंदगी फैल रही है. स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो कैमूर जिला के शासन प्रशासन के द्वारा यूपी-बिहार बॉर्डर पर प्रवासी मजदूरों के लिए एक भी चलंत शौचालय का व्यवस्था नहीं किया गया है. जिससे लाचार व विवश होकर दूर-दराज से आए हुए प्रवासी मजदूरों ने खजुरा गांव के गलियों में और सड़कों पर जहां-तहां शौच कर गंदगी फैला रहे हैं.
और भोजन का पैकेट डस्टबिन में ना डाल कर सड़कों पर फेका जा रहा है कोरोना वायरस वैश्विक महामारी संक्रमण की रोकथाम के लिए क्षेत्र के सभी गांव को सैनिटाइज किया जा चुका है. लेकिन वहीं खजुरा गांव में आज तक सेनीटाइज या दवाओं का छिड़काव नहीं किया गया.
बता दें कि यूपी बिहार बॉर्डर पर मोहनियां नगर पालिका से सफाई कर्मियों को लगाया गया है जहां पर उनकी कागजों में तैनाती रहती है.।
और सड़कों पर कचरा बिखरा रहता है.
खास बात तो यह है कि 24 घंटे दर्जनों की संख्या में वरीय पदाधिकारी मौजूद रहते हैं और प्रतिदिन हजारों हजार की संख्या में प्रवासी मजदूर पहुंचकर गंदगी फैला रहे हैं. शासन-प्रशासन के लोग देखते हुए भी मूकदर्शक बने हुए हैं.
क्या कहते हैं दुर्गावती प्रखंड विकास पदाधिकारी: यहां के प्रशांत कुमार प्रसून से पूछे जाने पर बताया कि सचल शौचालय का व्यवस्था कराया जाएगा और खजुरा गांव को बहुत जल्द सैनिटाइज भी कराया जाएगा. बॉर्डर पर लगाए गए सफाई कर्मियों को डांट-फटकार लगाई जाएगी.