कानपुर से पैदल पहुंचे छात्रों ने कहा- "थैंक यू , सकलडीहा पुलिस"

कानपुर से पैदल पहुंचे छात्रों ने कहा- "थैंक यू , सकलडीहा पुलिस"

                                                                  ● कानपुर से पैदल सकलडीहा पहुंचे छात्रों को पुलिस ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण, जैविक खाद्य बनाने के लिए कानपुर में गए थे प्रशिक्षण लेने. अचानक लॉक डाउन में फंस गए थे वहीं. जेब में नहीं बची थी फूटी कौड़ी ●



Purvanchal News Print,   चन्दौली/सकलडीहा : कानपुर में छह माह का जैविक खाद्य बनाने का प्रशिक्षण लेने गये क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के सात छात्र बीते पांच माह से लॉक डाउन के कारण फंसे हुए थे. बृहस्पतिवार को सुबह जब सभी छात्र पैदल घर जा रहे  तभी पुलिस ने छात्रों को कोतवाली पुलिस ने स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद होम क्वारंटीन के लिये घर भेजा दिया. यहां सभी छात्रों को जब पुलिस ने भोजन कराया तब छात्रों ने पुलिस ने कहा- "थैंक यू सकलडीहा पुलिस".

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बथावर गांव निवासी भोनू भारती, सेवखर निवासी अखिलेश और सत्यप्रकाशए सढ़ान गांव निवासी विवेक कुमार, नोनहरा निवासी अमित, महेवा निवासी नगेन्द्र कुमार, धीना निवासी चंदन कानपुर में बीते जनवरी माह में छह माह के लिये जैविक खाद्य का प्रशिक्षण लेने गये कानपुर गए हुए थे. तभी पूरे देश में अचानक लॉक डाउन लग जाने के कारण वहीं फंस गए थे.कानपुर प्रशिक्षण केंद्र और  पैसा खत्म होने के बाद तीन दिन पूर्व 5 मई को शाम को पैदल ही घर के लिये चल दिये. सुबह ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों ने पूछताझ के बाद सभी युवकों को कोतवाली लेकर पहुंची. सकलडीहा कोतवाल सतेन्द्र यादव ने सभी छात्रों को स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद सामान्य होने पर घर के लिये रवाना कर दिया. भूखे- प्यासे सभी छात्रों को पुलिस ने लंच पैकेट भी वितरण किया. इस मौके पर कोतवाल सतेन्द्र यादव, कस्बा प्रभारी बाबूराम, दिवान फूलबदन यादव, महिला सिपाही सुनीता मौजूद रहे.