दुर्गावती (कैमूर), रिपोर्ट-संजय मलहोत्रा: दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के कर्मनाशा रेलवे स्टेशन पर पहली स्पेशल श्रमिक ट्रेन मंगलवार की सुबह 8:00 बजे पहुंची. यहां रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही प्रवासी मजदूरों के चेहरे चमक उठे थे.
यूपी बिहार बॉर्डर खजुरा गांव के समीप सीमा पर विभिन्न राज्यों से प्रवासी मजदूर पैदल व साइकिल तथा ट्रक के ऊपर बैठकर बिहार सीमा में पहुंच रहे हैं जहां पर इन लोगों का रजिस्ट्रेशन कराने के बाद थर्मल स्क्रीनिंग करा कर राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क से लंबी लाइन लगाकर प्रशासन के द्वारा एक किलोमीटर की दूरी कर्मनाशा स्टेशन पर पहुंचाया गया,.
ट्रेन चलने की भनक लगते ही प्रवासी मजदूरों को चेहरे खिल उठे. इसके मद्देनजर कर्मनाशा स्टेशन पर रेलवे प्रशासन व जिला प्रशासन को भारी संख्या में तैनात किया गया था.
और सभी प्रवासियों को रेलवे शासन-प्रशासन के द्वारा भोजन के पैकेट के साथ रेल टिकट के जगह पर रेल पास दिया गया.
ताकि किसी प्रकार का कोई परेशानी ना होने पाए. और कोई प्रवासी मजदूर भूखा ना रहने पाए.
और अपने स्टेशन पर उतरेंगे तो पास दिखाने के बाद ही वहां से अपने गृह जिला जा पाएंगे.
स्पेशल श्रमिक ट्रेन कर्मनाशा स्टेशन से खुलने के बाद प्रवासी मजदूर के लिए पहला स्टॉपेज दानापुर ,दूसरा स्टॉपेज कटिहार, तीसरा बरौनी स्टेशन पर उतरेंगे. जहां प्रवासी मजदूरों को शासन-प्रशासन के द्वारा उनके गृह जिला भेजा जाएगा.
यहां के रेलवे स्टेशन से बिहार के विभिन्न जिलों के लिए प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जिला भेजने के लिए बिहार सीमा पर कर्मनाशा रेलवे स्टेशन से लाक डाउन में पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन को 10:25 पर रवाना किया गया.
श्रमिक स्पेशल ट्रेन में टोटल 1320 प्रवासी मजदूरों को बैठाया गया. स्पेशल ट्रेन के स्लीपर की बोगी में 80 प्रवासी मजदूरों को बैठाया गया व जनरल बोगी में मात्र 40 लोगों को बैठाया गया था.
बता दें कि प्रवासी मजदूर में कुछ महिलाएं गोद में बच्चे को लेकर लाइन बनाकर कर्मनाशा स्टेशन पर पहुंची थीं. जहां पर उनको रेल पास और भोजन का पैकेट दिया गया. और प्रवासी मजदूरों का साइकिल को भी ट्रेन में ही लोड करा दिया गया.