Breaking News Purvanchal News Print यूकेजी के एक छात्र ने गुल्लक तोड़ा, मुख्यमंत्री राहत कोष में 51सौ रुपये जमा किया

Breaking News Purvanchal News Print यूकेजी के एक छात्र ने गुल्लक तोड़ा, मुख्यमंत्री राहत कोष में 51सौ रुपये जमा किया

 बहराइच: उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल के बहराइच जिले में पॉकेट मनी का गुलक तोड़ कर छह वर्षीय बच्चे ने मुख्यमंत्री राहत कोष में इक्यावन सौ रुपए जमा किए  उप जिलाधिकारी नानपारा को सौंपा है. कोविड-19 वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए बड़े-बड़े उद्योगपति, अधिकारी, कर्मचारी एवं नेताओं ने मुख्यमंत्री कोष में सहायता राशि जमा करने वालों से प्रभावित होकर बहराइच के नानपारा क्षेत्र निवासी यूकेजी में पढ़ने वाले एक 6 वर्षीय छात्र ओवैस अदनान ने अपना गुल्लक तोड़कर उसमें इकट्ठा किए 51सौ रूपए मुख्यमंत्री राहत कोष अकाउंट के नाम ड्राफ्ट बनवाकर नानपारा एसडीएम राम श्री वर्मा को सौंपा. इस छोटे बच्चे की कोरोना संक्रमण के पीड़ितों के प्रति प्रेम की चर्चा चारों ओर हो रही है
 सभी उसकी सराहना कर रहे हैं.