सोनिया गांधी ने कहा,विशेष ट्रेन से प्रवासी मजदूरों के घर वापसी का किराया कांग्रेस पार्टी उठाएगी

सोनिया गांधी ने कहा,विशेष ट्रेन से प्रवासी मजदूरों के घर वापसी का किराया कांग्रेस पार्टी उठाएगी

                  नई दिल्ली, Purvanchal News Print: कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि प्रत्येक जरूरतमंद श्रमिक व कामगार के घर लौटने की रेल यात्रा का खर्च पार्टी वहन करेगी और उसके लिए जरूरी कदम उठाने का निर्देश भी सभी राज्य इकाइयों को दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मेहनतकश श्रमिक व मजदूरों से कंधा से कंधा मिलाकर खड़े होने के मानव सेवा के इस संकल्प में कांग्रेस का पूरा योगदान रहेगा. सोनिया गांधी ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सिर्फ 4 घंटे के नोटिस पर लॉकडाउन के कारण लाखों श्रमिक व कामगार घर वापस लौटने से वंचित हो गए. उन्होंने कहा कि 1947 के बाद पहली बार दिल दहलाने वाला मंजर देखने को मिल रहा है. जहां हजारों श्रमिक व कामगार सैकड़ों किलोमीटर दूर पैदल चलकर घर वापसी के लिए मजबूर हो गए हैं. उन्होंने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि श्रमिक व कामगार राष्ट्र के दूत होते हैं. जब हम विदेशों में फंसे भारतीयों को अपना कर्तव्य समझकर हवाई जहाजों से निःशुल्क वापस ला सकते हैं, तो उन मजदूरों और कामगारों को वापस क्यों नहीं लाया जा सकता है. उन्हें निःशुल्क वापस लाने की इजाजत क्यों नहीं दी जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बार-बार मजदूरों वह कामगारों को निःशुल्क यात्रा की मांग उठाती रही है. इस मामले को न तो सरकार सुन रही है और ना ही रेल मंत्रालय ने कोई ध्यान दिया. उन्होंने कहा कि श्रमिक व कामगार देश की रीढ़ हैं और उनकी मेहनत व कुर्बानी राष्ट्र निर्माण की नींव है. फिर भी सरकार प्रवासी मजदूरों उनके घर जाने के लिए विशेष श्रमिक ट्रेन का मजदूरों से पैसा वसूल रही है.