UP में शराब की बिक्री से पहले ही दिन सरकार को 100 करोड़ के राजस्व का अनुमान, DELHI में दुकानों के बाहर लंबी कतार, लाठीचार्ज

UP में शराब की बिक्री से पहले ही दिन सरकार को 100 करोड़ के राजस्व का अनुमान, DELHI में दुकानों के बाहर लंबी कतार, लाठीचार्ज


 ●यूपी के प्रमुख सचिव आबकारी संजय भुसरेड्डी ने अपने अधिकारियों के साथ सुबह करीब दस बजे से शहर के महानगर, अलीगंज, इंदिरानगर आदि इलाकों की शराब की दुकानों का निरीक्षण किया और सभी दुकानों पर सैनेटाइजर और सामाजिक दूरी आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए उधर, दिल्ली में शराब खरीदने को लेकर बवाल होने लगा है.●

लखनऊ/नई दिल्ली , पूर्वांचल न्यूज प्रिंट:  अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे फिर से खोलने के क्रम में लॉकडाउन में मिली कुछ रियायतों के बाद सोमवार से प्रदेश में शराब की दुकानें खोली गईं और खुलने से पहले ही दुकानों के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं. नई दिल्ली में शराब खरीदने मो लेकर बवाल होने लगा कि पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा.                                                            उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग को एक अनुमान सरकार को सोमवार को पहले दिन प्रदेश की 26 हजार दुकानों से करीब 100 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने का अनुमान है . करीब 40 दिन बाद खुलने वाली दुकानों पर लोग समय से काफी पहले ही पहुंच गए.राजधानी लखनऊ के साथ प्रदेश के अन्य शहरों में भी शराब की दुकानें खुलने से पहले ही उनके बाहर काफी लम्बी कतारें लग गईं.                                                             इस दौरान कई जगह पर डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ती दिखी. लोग काफी मात्रा में शराब की बोतलें खरीद रहे थे. 

प्रदेश के प्रमुख सचिव आबकारी संजय भुसरेड्डी ने अपने अधिकारियों के साथ सुबह करीब दस बजे से ही शहर के महानगर, अलीगंज, इंदिरानगर आदि इलाकों की शराब की दुकानों का निरीक्षण किया और सभी दुकानों पर सैनेटाइजर और सामाजिक दूरी आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित किया. श्री भुसरेडडी ने बताया कि सोमवार से प्रदेश के सभी जनपदों की करीब 26 हजार शराब की दुकानें खोलने के आदेश दे दिये गये हैं. अधिकतर जनपदों में दुकानें खुल गयी और लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुये तथा डिस्टेंसिंग व सफाई की व्यवस्था पर ध्यान देते हुये शराब की बिक्री जारी है. ऐसा अनुमान है कि पहले ही दिन सरकार को करीब 100 करोड़ का राजस्व प्राप्त होगा.
उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे शराब की दुकानों के बाहर भीड़ न लगने दें और सामाजिक का पालन करवायें. बंद का तीसरा चरण आज सोमवार से लागू हो गया है. इसके तहत कुछ शर्तों के साथ रेड, ऑरेंज व ग्रीन जोन में सुबह दस बजे से शाम के सात बजे तक शराब की दुकानें खोलने का प्रावधान भी है. लखनऊ में पॉलिटेक्निक चौराहे, चारबाग पान दरीबा, अलीगंज, गोमतीनगर, महानगर, अलीगंज, इंदिरानगर एवं ठाकुरगंज में सुबह से ही शराब की दुकानों पर काफी भीड़ देखी गई. लोग शराब की दुकान खुलने से पहले ही बाहर खड़े दिखे. सभी जगह पर दुकानों के बाहर लोगों के बीच दूरी बनाए रखने के लिए गोले बनाए गए थे.  उधर, खबर दिल्ली से है कि लोगों को जान से अधिक जाम (शराब) की चिंता हो गयी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार से शराब (Liquor) की 150 दुकानों के खुलनों को खोल दिया गया है. शराब की ये 150 दुकानें उन क्षेत्रों में स्थित हैं,                    जो कंटेनमेंट जोन से बाहर हैं. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने लॉकडाउन-3 में केंद्र सरकार की तरफ से दी गई छूटों को लागू करने की घोषणा के क्रम में कंटेनमेंट जोन से बाहर स्थित शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी थी. आज शराब की दुकानें खुल भी गई. वहीं शराब की दुकान खोलने के साथ ही पीने वालों की लंबी लाइन लग गई और बवाल भी हो गया जिससे पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा.