कैमूर(दुर्गावती), रिपोर्ट संजय मल्होत्रा: स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर कर्मनाशा रोड के सामने समाजसेवी नीरज यादव व प्रकाश हॉस्पिटल दुर्गावती अखिलेश यादव के द्वारा प्रवासी मजदूरों को लगातार आज पाचवें दिन भी भोजन के साथ साथ तरबूज फल का वितरण किया गया. गौरतलब हो कि दुर्गावती प्रखंड के युवा समाजसेवी नीरज यादव व प्रकाश हॉस्पिटल दुर्गावती के डॉक्टर अखिलेश यादव नें लगातार पांच दिनों से प्रवासी मजदूरों के बीच भोजन के साथ-साथ तरबूज फल का वितरण करा रहे हैं. बड़े-बड़े महानगरों से जैसे दिल्ली, मुंबई राजस्थान, सूरत ,अहमदाबाद से प्रवासी मजदूर बिहार में प्रवेश कर रहे हैं उनको घर जाने की चिंता सता रही है, घर जाने की हूर के आगे चिलचिलाती धूप और गर्म सड़क पर पैदल ही रास्ता चलने को मजबूर एवं विवश है. ----कोरोना वायरस वैश्विक महामारी लॉक डाउन का चौथा चरण होने के बाद प्रवासी मजदूरों का पलायन लगातार जारी है प्रवासी मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन कर्मनाशा स्टेशन से बिहार के लोगों जाने के लिए चलाए जाने से भीड़ थोड़ा कम हुआ है . लेकिन हजारों की संख्या में प्रतिदिन पैदल के रास्ते प्रवासी मजदूर सड़कों पर देखे जा रहे हैं। ऐसी विषम परिस्थिति में प्रवासी मजदूरों के बीच डॉक्टर अखिलेश यादव समाजसेवी नीरज यादव आदर्श नुआव के मेडिकल डायरेक्टर जयश्री सिंह ,कमलेश,मेराज राजू, मोनू ,दीपक ,बबलू ,परबिंद अखिलेश यादव नुआंव के द्वारा भोजन का पैकेट बिस्किट तरबूज फल का योगदान को देखते हुए प्रवासी मजदूर लोगों ने काफी सराहना की. समाजसेवी नीरज यादव ने बताया कि बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों के आने तक यथासंभव सेवा जारी रहेगा.