कोरोना संकट: विशाल यादव कर रहे प्रवासी मजदूरों की मदद

कोरोना संकट: विशाल यादव कर रहे प्रवासी मजदूरों की मदद



कैमूर/मोहनियां, रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा : मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत देवकली गांव के सामने एन एच फोर लेन सड़क पर बस के द्वारा जा रहे प्रवासी मजदूरों को विशाल यादव के द्वारा रुकवा कर भोजन और बिसलेरी का पानी वितरण लगातार एक सप्ताह से कराया जा रहा है.                  विशाल यादव के भोजन वितरण कार्य में गांव के समाजसेवी नवयुवक लोग पैसे से मदद कर रहे हैं
 सहयोगी समाजसेवी कमेख्या नारायण सिंह अजय कुमार पासवान
 मुन्ना पासवान ,दुर्गेश  कुमार, सुनील पासवान, बलवंत यादव, नीतीश कुमार, बीरबल राम, अमित पासवान, रामचंद्र पासवान, विकास कुमार पासवान आदि लोगों के सहयोग से बिसलेरी का पानी बाजार से खरीद कर व घर पर पूड़ी सब्जी बनवा कर पैकेट में पैक करा कर जीटी रोड पर समाजसेवी के द्वारा बसों से भरी प्रवासी मजदूरों को रुकवा करके भोजन वितरण कराने में लगे हुए हैं , 
जो यह एक सराहनीय कदम है.