सीओ सदर दफ्तर में पैर से संचालित सेनेटाइजर मशीन का उदघाटन

सीओ सदर दफ्तर में पैर से संचालित सेनेटाइजर मशीन का उदघाटन

फोटो:PNP- अलीनगर स्थित सदर कार्यालय में सेनेटाइजर मशीन का उदघाटन करते हुए सीओ कुंवर प्रताप सिंह                                                           Purvanchal News Print चन्दौली: अलीनगर स्थित सदर क्षेत्राधिकारी कार्यालय में शनिवार को सीओ कुंवर प्रताप सिंह ने सैनिटाइजर मशीन का उद्घाटन कर कर्मचारियों को जागरूक करने का काम किया.

 देश-प्रदेश में करोना संक्रमण से ग्रसित दर्जनों पुलिसकर्मियों को देखते हुए सीओ सदर कार्यालय अलीनगर में कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सीओ सदर कुंवर प्रताप सिंह ने पैर से संचालित सैनिटाइजर मशीन का शुभारंभ किया. ताकि दफ्तर में प्रवेश करने वाले कर्मचारी या फरियादी बिना सैनिटाइजर का प्रयोग किए अंदर प्रवेश न करें. इसके साथ ही बकायदा एक कर्मचारी की इसके निमित ड्यूटी भी लगाई गई है. कार्यालय में प्रवेश से पहले उनको सेनेटाइज कराया जा सके. इस मौके पर एसएसआई अलीनगर विरेंद्र सिंह को सम्मानित भी किया गया. इससे पूर्व बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव आदि के लिए लोगों को जागरूक करने का काम भी किया गया और सुझाव भी दिए गए.