सर सुन्दर लाल चिकित्सालय-बी.एच.यू. से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार ग्राम-अमरा, ब्लाक-धानापुर, चन्दौली के एक व्यक्ति उम्र 30 साल की मृत्यू हो गई. ये 15 मई को नासिक महाराष्ट्र से आया हुआ था. इन्हें 27 मई को बी.एच.यू. में कोरोना के लक्षणों के आधार पर आई.सी.यू.में भर्ती किया गया था. इनके परिवार में माता-पिता समेत गर्भवती पत्नी व तीन नाबालिक बच्चे हैं. जिला प्रशासन इनके सम्पर्क में आये सभी पारिवार के सदस्यों व अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही करने में जुट हुआ है.