सड़क दुर्घटना में सिहर ग्राम प्रधान की मौत, ट्रैक्टर चालक फरार

सड़क दुर्घटना में सिहर ग्राम प्रधान की मौत, ट्रैक्टर चालक फरार

इलिया/चन्दौली, रिपोर्ट-उमाशंकर कुशवाहा:  स्थानीय थाना क्षेत्र के खरौझा गांव स्थित पुल के समीप सीहर ग्राम के प्रधान विजय बहादुर यादव 52 वर्ष की शुक्रवार की शाम 7:30 बजे विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर के धक्के से सड़क    पर दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गए. इलाज के लिए चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाते वक्त रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया.

 सीहर गांव के प्रधान विजय बहादुर यादव इलिया की ओर से बाइक द्वारा घर जा रहे थे. इसी बीच जैसे ही वह खरौझा गांव के समीप पुल के पास पहुंचे कि विपरीत दिशा से आ रही दो ट्रैक्टरों के ओवरटेक करने के वक्त बीच में पड़ जाने से दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर गिर गए. अंधेरे का लाभ पाकर चालक ट्रैक्टरों को लेकर भाग निकले. ग्रामीणों की सूचना पर इलिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल ग्राम प्रधान को जीप द्वारा इलाज के लिए चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गए. जहां चिकित्सकों ने ग्राम प्रधान को मृत घोषित कर दिया.
 मौत की खबर मिलते ही पत्नी इंद्रावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. बड़े भाई महेंद्र यादव के साथ विजय बहादुर रहते थे. महेंद्र यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं. दुर्घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है.  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेजने की तैयारी में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बताया कि ट्रैक्टर की बरामदगी कर ली गई है. शीघ्र ही चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।