Image Source:Google अलीनगर (चन्दौली): स्थानीय थाना क्षेत्र के कैली गांव में शुक्रवार को गंगा नदी में मछली पकड़ने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गया. जिसमें दोनों पक्षों से चार घायल हो गए. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर अगली कार्रवाई में जुट गया है.
अलीनगर थाना क्षेत्र के कैली गांव निवासी फेक्कन साहनी शुक्रवार को गंगा नदी में मछली पकड़ रहा था. इसी दौरान विपक्षी रिंकू वर्ष अपने सहयोगियों के साथ गंगा घाट पर पहुंचकर घाट पर बंधी नाव को खोलकर गंगा में ले जाने लगा. फेक्कन ने इसका विरोध किया तो विपक्षियों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया. जिससे फेक्कन 65वर्ष सहित बीच बचाव कर रहे मक्खन 50 वर्ष, गंगा 16 वर्ष व दूसरे पक्ष के रिंकू 37 वर्ष घायल हो गए. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल में जुट गई. इस संबंध में पूछे जाने पर भुपौली चौकी प्रभारी राजेंद्र प्रसाद पटेल ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.