कोरोना संक्रमण: वार्ड सदस्य फूलमती देवी ने जनार्दनपुर गांव को किया लॉकडाउन, पूरा गांव हुआ सील

कोरोना संक्रमण: वार्ड सदस्य फूलमती देवी ने जनार्दनपुर गांव को किया लॉकडाउन, पूरा गांव हुआ सील



दुर्गावती/कैमूर, रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा: बिहार राज्य के कैमूर जनपद के दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत जनार्दन पुर गांव की वार्ड नंबर 8 की  सदस्य महिला फूलमती देवी ने अपने गांव को बांस बल्ली लगाकर चारों तरफ से बंद कर दिया है.                          बता दें कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है.
वहीं कैमूर जिला में कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही है.
 जो रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिसको लेकर क्षेत्र में काफी भय बना हुआ है.
वैश्विक महामारी को बढ़ते देख फूलमती देवी ने महिला होकर कोरोना वायरस संक्रमण से जंग लड़ने को तैयार हैं और अपने गांव को चारों तरफ से पूर्ण लाक डाउन करवा दिया है.
 फूलमती देवी ने बताया कि की प्रतिदिन पाच व दस की संख्या में प्रवासी  लोग बाहर से आ रहे हैं ऐसे लोगों को देखते हुए गांव को बंद कराया गया है.
 साथ ही बाहर से आए लोगों को रहने के लिए गांव के बाहर सरकारी स्कूल में रहने का व्यवस्था वार्ड सदस्य के द्वारा कराया गया है.
 बाहर से आ रहे लोगों पर वार्ड सदस्य और सामाजिक लोग सख्त निगरानी बनाए रखे हुए हैं.
 मौके पर समाजसेवी सह बिहार युवा विकास मंच के कैमूर जिला अध्यक्ष दीपक पांडे अरविंद पांडे विक्की पांडे अंशु पांडे सुयश पांडेय मटरु गुप्ता ओमकार पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे.