BIHAR: भीम आर्मी लगातार पांचवें दिन प्रवासी मजदूरों में बांटा भोजन का पैकेट व पानी

BIHAR: भीम आर्मी लगातार पांचवें दिन प्रवासी मजदूरों में बांटा भोजन का पैकेट व पानी



दुर्गावती/कैमूर,रिपोर्ट संजय मल्होत्रा: बिहार राज्य के कैमूर जनपद में दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत यूपी-बिहार बॉर्डर सीमा सरहद खजुरा गांव के समीप भीम आर्मी एकता मिशन ने मजदूरों में भोजन का पैकेट वितरण किया.                                    जिला इकाई कैमूर के द्वारा नेशनल हाईवे फोरलेन पर प्रवासी मजदूरों को बीच रास्ते में रुकवा कर भोजन व बिसलेरी का पानी भेंट किया गया. इस दौरान कैमूर जिला अध्यक्ष मुकेश राज ने कहा कि यह पहल भीम आर्मी सह आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय चंद्रशेखर आजाद         ( रावण )के आह्वान पर बिना किसी भेदभाव सभी प्रवासी मजदूरों को लगातार पांचवे दिन से भोजन वितरण कराया जा रहा है.
कैमूर जिला अध्यक्ष मुकेश के द्वारा जिले के सभी प्रखंड कमेटी तथा पंचायत कमेटी से अपील कर निर्देश दिया गया 
कि सभी लोग अपने -अपने क्षेत्र में गरीब असहाय एवं प्रवासी मजदूरों का तन मन धन से सहयोग करेंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि देश की केंद्र सरकार तथा बिहार सरकार पूर्ण रूप से फेल नजर आ रही है.
इस मौके पर जिला प्रभारी सत्येंद्र जी संजीव कुमार अजीत कुमार बबलू मियां कौशल कुमार सुनील कुमार राज कुमार रजनीकांत आदि काफी लोग मौजूद रहे.