कैमूर एसपी व डीएम बॉर्डर पर पहुंच कर लिया जायजा, कहा-कोई परेशानी न होने पाए प्रवासी मजदूरों को

कैमूर एसपी व डीएम बॉर्डर पर पहुंच कर लिया जायजा, कहा-कोई परेशानी न होने पाए प्रवासी मजदूरों को


Purvanchal News Print, दुर्गावती( कैमूर), रिपोर्ट- संजय मल्होत्रा: कोरोना वायरस संक्रमण महामारी को लेकर देश में लॉक डाउन का  तीसरा चरण चल रहा है.रविवार की दोपहर कैमूर जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी व एसपी दिलनवाज अहमद ने कर्मनाशा नदी खजुरा गांव के समीप बॉर्डर पर पहुंचकर जायजा लिया.
और सभी दर्जनों पदाधिकारियों को हिदायत दिया गया कि किसी प्रवासी मजदूरों को किसी प्रकार का कष्ट और परेशानी ना होने पाए इसका विशेष ध्यान रखा जाए. 
 जहां प्रवासी मजदूरों को थर्मल स्क्रीनिंग कराने के बाद भोजन कराया जा रहा है और उनके गृह जिला के लिए बस द्वारा भेजा जा रहा है.
विदित हो कि प्रवासी मजदूर अपना राज्य छोड़कर परिवार का भरण पोषण करने के लिए दूसरे राज्य में काफी संख्या में फंसे हुए हैं .भारत सरकार द्वारा बीते 24 मार्च की रात्रि से लॉक डाउन की घोषणा होने के बाद प्रवासी मजदूरों व छात्र-छात्राएं दूर देश में फंस गए थे.
 केंद्र सरकार द्वारा जब गाइडलाइन जारी होने के बाद विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूर लोग दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत कर्मनाशा नदी यूपी बिहार बॉर्डर पर दूसरे राज्यों से काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.
बिहार राज्य सरकार के द्वारा प्रवासी मजदूरों को गृह जिला भेजने के लिए सैकड़ों बसों को लगाया गया है. प्रवासी मजदूरों का लगातार आने का सिलसिला जारी है जहां उनका थर्मल स्क्रीनिंग कराते हुए भोजन कराकर बस के द्वारा उनके गृह जिला भेजा जा रहा है.
केंद्र सरकार के द्वारा अनुमति मिलते ही यूपी बिहार बॉर्डर पर हजारों हजार  की संख्या में प्रवासी मजदूर पहुंचने लगे हैं.
जहां से बिहार सरकार के द्वारा लोगों को जांच कराने के बाद उनका नाम पता नोट किया जा रहा है और मोहर लगा कर उनको गृह जिला बस के द्वारा भेजा जा रहा है.