शहाबगंज(चन्दौली), रिपोर्ट रविन्द्र यादव: स्थानीय कस्बा बाजार में दुकानदार व व्यापारी मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशों के बाद भी अधिकारी चंदौली नवनीत सिंह चहल के आदेशों के इंतजार में अपनी दुकानों की शटर को नहीं उठाया. वही कपड़ा व्यवसाय अजय जयसवाल तथा व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र मोदनवाल ने कहा कि मुख्य सचिव के आदेश पारित करने के बाद भी जिला अधिकारी चंदौली के द्वारा दुकानों को खोलने का कोई भी आदेश नही किया गया है. इसलिए वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए लॉक डाउन का पालन समस्त व्यापारियों से कराते हुए समस्त व्यापारी अपनी-अपनी दुकानों को बंद करके रखे हुए हैं. रोजमर्रा की जो दुकानें फल सब्जी और किराना की दुकानें हैं उन्हीं को सुबह 8:00 से 11:00 बजे तक पूर्व की भांति खोला गया है. जब तक जिला अधिकारी चंदौली का आदेश प्राप्त नहीं हो जाता कोई भी दुकान बगैर किसी आदेश के नहीं खोली जाएगी.
जिलाधिकारी के आदेशों का इंतजार करते रहे दुकानदार, नहीं खुली एक भी दुकानें
5/04/2020 06:49:00 pm
Tags